CG BREAKING: जन समर्पण सेवा सँस्था पूरे पितृपक्ष में कराया गया भोज
शिवनाथ संवाद: जन समर्पण सेवा सँस्था जो कि विगत 7 वर्षों से हर जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण करते आ रही है, यह सँस्था वर्तमान में चल रहे पितृपक्ष के 16 दिवस भी जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन खिलाई..
मान्यता अनुसार श्राद्ध के दिन जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन कराने के साथ गाय, कुत्ता, कौवा और चीटियों के लिए भोजन जरूर कराना चाहिए
सनातन धर्म मे पितृपक्ष का बड़ा महत्व है, इसमें पितरों की आत्मा की शांति और आर्शीवाद पाने के लिए पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध, तर्पण, और पिंडदान किया जाता है, ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में दान करने से पितृदोष समाप्त हो जाता है और जीवन मे चल रही परेशानियां दूर हो जाती है और घर मे खुशहाली का मौहाल बन जाता है..
इन्ही मान्यताओं को ध्यान में रखकर विगत 7 वर्षों से जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण करने वाली ज़न समपर्ण सेवा सँस्था अपने सभी सहयोगियों, दान-दाताओं, सदस्यों के परिवार के पितरों के नाम से दिनाँक 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि में जरूरतमंदों को भोजन खिलाया गया..
सँस्था द्वारा पितृपक्ष में भोजन के मीनू में परिवर्तन करते हुए पूरे 16 दिन पूड़ी, सब्जी, चावल, दाल, मूंग का बड़ा, मिष्ठान, नमकीन, खीर प्रतिदिन जरूरतमंदों को खिलाया गया, सँस्था द्वारा पितृपक्ष में प्रतिदिन लगभग 150 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया..
इस सभी कार्यों में सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, आशीष मेश्राम, शिशु शुक्ला, राहुल शर्मा, प्रकाश कश्यप, दद्दू ढीमर, सुजल शर्मा, राजेन्द्र ताम्रकार, विकाश पुरोहित, संजय सेन , हरीश ढीमर, अख्तर खान, शिबू मिर्जा, आदित्य नारंग, रिषी गुप्ता, शब्बीर पाकीजा, मोहित पुरोहित, मयंक शर्मा, बिट्टू कुरैशी, इश्शू खान, वेदांत शर्मा, शिबू खान, एवं अन्य सदस्य गण सेवा दे रहे है..