CG BREAKING: होटल और स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार……6 महिला सहित 12 लोग गिरफ्तार
कोरबा में दूसरे प्रदेश की महिलाओं को बुलाकर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां दो स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल 6 महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार में संलिप्त पकड़ी गई महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सीतामणी रोड स्थित राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में स्पा चलता है। स्पा सेंटर में मसाज के आड़ में महिलाओं से देह व्यापार करवाया जाता है। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की स्पेशल टीम बनाई।
रेड में आपत्तिजनक हालत में मिलीं महिलाएं
कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी की टीमों को साथ लेकर दोनों स्थानों पर छापा मारा। पुलिस को राज होटल में 3 पुरुष और 2 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। वहीं, सनराइज स्पा सेंटर में 3 पुरुष और 4 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में पाई गईं।