Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में हुई दिल दहला देने वाली घटना:युवक के शव मिलें कई टुकड़ों में, खोजबीन में जुटी पुलिस

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में आज सुबह यहां स्थित डैम में एक बैग और बोरी से एक युवक का शव अलग अलग टुकड़ों में बरामद हुआ, जिसका सर गायब था।
सुबह गांव के लोग दिशा-मैदान के लिए ग्राम गोपालपुर के बंधापारा डेम की तरफ गए थे जहां डैम के पास एक बैग और तैरती बोरी पर उनकी नजर पड़ी। उसमे से बदबू आ रही थी। बैग व बोरे को खोल कर देखा तो उसमे इंसान के कटे हुए दो पैर व अन्य हिस्से मिले हैं। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चैतमा पुलिस चौकी में दी। पुलिस अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।
पुलिस द्वारा एक अन्य बोरी गोताखोरों की मदद से डेम से निकलवाई गई जिसमें मृतक का सिर बरामद हुआ है। अभी भी समाचार लिखे जाने तक मृतक का धड़ याने की गर्दन और कमर के बीच का हिस्सा बरामद नहीं हो सका है जिसकी खोजबीन में पुलिस लगी हुई है।
पुलिस के मुताबिक चौकी चैतमा के ग्राम गोपालपुर में 2 बोरे और एक एडिडास के पि_ू बैग में कटी हुई एक पुरुष उम्र 20-25 साल का शव बरामद हुआ है जो काली फ़ुल शर्ट, कंपनी रिओ, साइज रू स्लिम फिट का पहने हुआ था और एक सफ़ेद टी शर्ट स्रद्बद्गह्यद्गद्य ष्ठद्गठ्ठद्बद्व स्रद्ब1द्बह्यद्बशठ्ठ लिखा हुआ पहना था।डैम के पास मिले बैग की तलाशी में आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट मिला है जिससे मृतक की पहचान मोहम्मद वसीम अंसारी, रांची के रूप में हुई है। मृतक का पैंट-शर्ट भी बरामद हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि बोरे से पासपोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं। पासपोर्ट में युवक का नाम मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा है, जिसकी जन्मतिथि 1998 है। मृतक युवक झारखंड के रांची का रहने वाला था। 2 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री दिखाई दे रहा है। वह दमनदीव से रांची गया था। वहां से इधर कैसे पहुंचा, उसकी जांच की जा रही है। अन्य दस्तावेज पानी में भीग गए हैं।

पुलिस धड़ की तलाश कर रही है जिसके मिल जाने के बाद आगे की जांच बढ़ेगी। किसी अज्ञात हत्यारे ने बोरी में टुकड़ों को डालकर पत्थर-ईंट के साथ डैम में फेंक दिया था ताकि वह गहराई में ही दबा रहे। पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी कटघोरा नेहा वर्मा, पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा मातहतों के साथ गुत्थी को सुलझाने में जुटे हैं। एसपी सिद्धार्थ तिवारी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *