CG BREAKING:वार्ड 52 हनुमान जन्मोत्सव में महाआरती में शामिल हुए विधायक गजेंद्र यादव जी
प्राचीन हनुमान मंदिर वार्ड 52 बजरंग चौक बोरसी में जय जय श्रीराम के नारे से गूंजा व भगवामय हुआ बोरसी, नगर निगम दुर्ग वार्ड 52 बजरंग चौक बोरसी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बजरंग हनुमान जन्मोत्सव समिति एवं युवा शक्ति संगठन बोरसी के तत्वधान में हनुमान जी का जन्मोत्सव धार्मिक सद्भाव व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमे हवन पूजन ,बच्चों की मनमोहक झांकी के साथ विशेष भगवामय शोभायात्रा , महाआरती पश्चात प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया, साथ ही रक्तवीर एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे आगे आने वाले व समस्त सनातनी दानदाताओ का श्रीफल एवं भगवा गमछा व धान से बने भगवा बैच देकर सम्मान किया गया ।
बोरसी के प्राचीन हनुमान मंदिर विशेष पूजन के लिए पहुंचे दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव जी ,तत्पश्चात दुर्ग संभाग के सांसद प्रत्याशी राजेंद्र साहू जी ,वार्ड 51 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू , भाजपा कसारीडीह बोरसी मंडल के महामंत्री पोषण साहू , राकेश यादव , संजय शुक्ला ,मनोज यादव , राजकुमार यादव , साहू समाज पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रामखिलावन साहू , इकाई अध्यक्ष पीतांबर साहू , डॉक्टर गोविंद प्रसाद दीक्षित अन्य सनातनी समाजसेवक शामिल हुए ।
भगवान हनुमान जी की पूजन के साथ हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को हरीझंडी दिखाकर, छोटे बच्चो के द्वारा झांकी के रूप में वेशभूषा धारण किए प्रभु श्रीराम,लक्ष्मण हनुमान ,छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में बनी मनमोहक झांकी की सराहना करते हुए जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी । जन्मोत्सव में झांकी के साथ हनुमान जी की भव्य झांकी , श्री राम जी की झांकी एवम dj music में भगवा गानों से शोभायात्रा की गई एवं भंडारा प्रसादी में हलवा , पुलाव , चटनी का वितरण किया गया ,महाआरती पश्चात मंदिर समिति द्वारा सामूहिक चालीसा पाठ , भजन आयोजन समिति द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित होकर आनंद लिए , शोभायात्रा बजरंग चौक बोरसी से प्रारंभ होकर स्कूल चौक होते हुए बस्ती भ्रमण कर वापस बजरंग चौक हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ ।
”
उक्त आयोजन में भूषण साहू, ऋषि चंद्राकर, बिरेंद्र साहू, संजय, शुभम , डोमन , अजय सिंह ,पंकज चतुर्वेदी , ऐमन साहू, एवं अन्य सनातनी , ग्रामवासी शामिल हुए आयोजक समिति से अध्यक्षता करते हुए प्रशांत साहू, चाणक्य साहू, दीपेंद्र साहू, ,चाणक्य राज , खिलेंद्र साहू, शिवा साहू, रूपेश बंजारे, नेतराम,दुष्यंत, जागेश्वर नरोत्तम साहू, ललेश्वरी साहू, गोपाल, कौशिक साहू, कमलदीप, कुणाल , विजय साहू दुजेंद्र , गौरव , तरुण , समीर, देवनारायण साहू,कमलेश यादव , ओमप्रकाश, श्रीमती कमलेश साहू, दान्यांति साहू , रेखा , खिलेश्वरी, कुलेश्वरी, मीना यादव , धनेश्वरी,भारती , किरण , दुर्गा यादव , गायत्री यादव , प्रमिला , नेमा व अन्य उपस्थित रहे आयोजक समिति द्वारा आराध्य प्रभु श्री राम जी के सेवक प्रभु हनुमान जी का हवन पूजन कर समस्त भारतवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले नगरवासियों का आभार प्रकट किया ।