CG BREAKING: दुर्ग में शराब पीने के नाम पर पैसा माॅग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…….
शराब पीने के नाम पर पैसा माॅग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, ममले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.01.2025 को प्रार्थी मयंक सिंह थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अरोपीगणों व्दारा एक राय होकर शराब पीने हेतू पैसा मांगने पैसा देने से मना करने पर हांथ, मुक्का व लात, घुसा से गंदी-गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के सांथ मार-पीट की रिपोर्ट पर अपराध क्र 66/24 धारा 296, 115(2), 351(3), 119(1) 3(5) बीएनएस कायम कर प्रकरण के आरोपीगण प्रेम सिंह, अमनदीप सिंह, मलकित सिंह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा बलवा करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है, एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस कार्यवाही करते हुए आरोपीगण प्रेम सिंह, अमनदीप सिंह, मलकित सिंह आरोपी आज दिनांक 16.01.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राघवेन्द्र सिंह एवं आर. राजू राणा का विशेष योगदान रहा।