CG BREAKING:थनोद में मध्यभारत की सबसे आकर्षक प्रतिमा बनाई जाती -वोरा
DURG/ घर घर व सार्वजनिक स्थानों में 1 माह बाद सितम्बर में गणेश प्रतिमा याने की बप्पा विराजेंगे तैयारी में शहर की सीमा से लगे थनोद जो कि पिछले कई वर्षों से मट्टी की प्रतिमा बनाने में मशहूर है इस वर्ष भी 50 से ज्यादा पंडालो में 1000 से ज्यादा मूर्तिकार प्रतिमा का काम पूर्ण करने में रात दिन लगे हुए है पूर्व विधायक अरुण वोरा थनोद पहुँचने पर प्रसिद्ध मूर्तिकार राधे चक्रधारी ने बताया कि यहाँ बप्पा की भव्य प्रतिमा दुर्ग भिलाई के अलावा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के लिये भी आकर्षक प्रतिमा बनाई जा रही है 4 पीढ़ी से पूरा परिवार इस कार्य मे जुटा हुआ है जिससे समय पर पंडालो में प्रतिमा पहुँच जाए वोरा ने मूर्ति कलाकरो की प्रशंसा की व पूरा गांव की मेहनत व कलाकारी से मध्य भारत को सुंदर प्रतिमा देने वाला शिल्प गांव थनोद बन गया है