CG BREAKING: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है, उन्होंने 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को एनकाउंटर में मार गिराया है। महिला नक्सली के पास से एक इंसास रायफल, गोला बारुद और अन्य सामान बरामद किया गया है। यह महिला नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रही थी।
बस्तर रेंज इस साल ब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिला दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की टीम रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान सोमवार सुबह 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास रायफल सहित महिला नक्सली का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।
प्रेस टीम की प्रभारी थी महिला नक्सली
मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह डीकेएसजेड की प्रेस टीम प्रभारी और इसकी रैंक एसजेडसीएम थी।