CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बोड़गा के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बोड़गा के जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी साहित्य और माओवादियों के दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के घायल होने का दावा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम बोड़गा, ताकीलोड और उसपरी गांव की ओर निकली थी। इसी दौरान बोड़गा के जंगलों में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय महिला को गोली लगी है, जिसे भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल महिला के साथ उन्हीं के ब्लड गु्रप वाले जवानों को भी भेजा गया है। साथ ही पीड़ित परिवार की सहायता के लिए पुलिस बल रवाना किया गया।