CG BREAKING: ईडी की पूछताछ में बड़ा खुलासा, शेयर खरीदी में खपता था महादेव सट्टा एप का पैसा
रायपुर । बहुचर्चित महादेव ऐप घोटाला मामले में महादेव एप मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। वहीं, मामले में जांच कर रही ईडी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी नितिन टीबरेवाल ने दुबई में बंगले और सम्पत्तियां खरीद रखे हैं। बताया जा रहा है, कि आरोपी महादेव सट्टा एप का पैसा शेयर खरीदी के माध्यम खपाता था।
आरोपी अनिल अग्रवाल सट्टे के पैसे को लोगों में बांटता था और लोन के रूप में पैसा वापस लेता था। बता दें कि म्क् को आरोपियों की 17 जनवरी तक रिमांड मिली है। आरोपी अनिल अग्रवाल और नितिन टीबरेवाल को म्क् कोर्ट में पेश किया गया था। वहीं, अब 17 जनवरी तक ये दोनों आरोपी म्क् रिमांड में रहेंगे।