छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंग

CG BREAKING: दुर्ग में भगवान शिव के जयकारों के साथ निकली भजन कीर्तन के साथ भव्य कलश यात्रा, कलश यात्रा के दौरान सिर पर कलश लिए मंजू वोरा,स्वेता बाकलीवाल,नीलू सिंह एवं महिलाएं

दुर्ग/ 2 अगस्त/ आदित्य नगर वार्ड 20 स्थित शिव मंदिर में श्रीमती मंजू वोरा ,श्रीमती स्वेता बाकलीवाल एवं श्रीमती नीलू सिंह के नेतृत्व में पूजा अर्चना के बाद भगवान शिव के जयकारे के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए बारात बनकर कलश यात्रा निकाली। महिलाएं शिव मंदिर से कलश में पानी भरकर महादेव मंदिर लेकर पहुंची। मंजू वोरा ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना की महत्ता बताई।

 

उन्होंने कहा कि सावन मास में मंदिर में रोजाना पार्थिव पूजन किया जाएगा। इस दौरान सैकड़ो महिलाओ व कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। विधायक अरुण वोरा जी,धर्मपत्नी श्रीमती मंजू वोरा के संयोग एवं मोहल्ले वालों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण हो चुका है। जिसका सोमवार को उध्यापन किया गया। जिसकी शुरुआत कलश यात्रा से शुरू किया गया जिसने मंजू वोरा,स्वेता बाकलीवाल एवं अन्य महिलाओ ने सिर पर लिए कलश लेकर मंदिर पहुची।

 

इस अवसर पर पार्षद श्रद्धा सोनी, माहेश्वरी ठाकुर,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव,सीताराम वर्मा,सुषमा चौरे, स्वती पाठक एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहें।श्रीमती मंजू वोरा ने कहा की कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहर एवं प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की।कलश यात्रा बड़े धूमधाम से बाबा की बारात निकाली पुजारी मंदिर से जल भर कर आदित्य नगर शिव मंदिर तक निकलकर किया गया।

 

श्रीमती नीलू सिंह द्वारा पटरीपार में हर वर्ष सावन के पवित्र मास में पुजा-अर्चना भजन कीर्तन अभिषेक कराया जाता आ रहा है!जिसमें हर सोमवार को घर पर महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *