CG BREAKING: दुर्ग जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: आरोपियो को 24 घंटे के अंदर धमधा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Durg: दिनांक 16.03.2024 मामले का संक्षिप्त विवरण है। कि दिनांक 15.03.2024 को रात करीबन 10.30 बजे अपने ट्रक क्रमांक एम एच 40 बी एल 5734 मे सरिया भरकर बिलासपुर सिमगा बेमेतरा होते हुये आ रहे थे तभी ठेलका ढाबा से पहले अचानक एक बोलेरो वाहन क्रमांक सी जी 07 ए टी 3002 का चालक एंव अन्य बैठा हुआ था जो प्रार्थी के ट्रक की ओर आ रही थी तभी प्रार्थी अपने ट्रक को रोक दिया फिर भी बोलेरो वाहन द्वारा टक्कर मार दिया तब इसके हेल्पर टीढी उर्फ गणेश दुबे ट्रक से उतरकर चिल्लाते हुये बोला कि हमारे गाड़ी को क्यो ठोकर मार दिये तब बोलेरो वाहन के चालक द्वारा अपनी बोलेरो को पीछे लेकर जानबूझकर हत्या करने की नियत से सामने से जोरदार टक्कर मारकर टीढी उर्फ गणेश दुबे के उपर बोलेरो को चढ़ा दिया जिससे टीढी उर्फ गणेश गिर गया और टीढी की मौके पर ही मृत्यु हो गई कि रिपोर्ट पर थाना धमधा में वाहन बोलेरो क्रमांक सी जी 07 ए टी 3002 का चालक एवं अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 55/2024 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वेदव्रत सिरमौर, श्री अभिषेक झा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय (बालक विरूद्ध अपराध) श्री संजय पंढीर दुर्ग के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपीयान ठेलका ढाबा में बैठे हुये है पता चलने पुलिस टीम द्वारा आरोपियानो को घेराबंदी कर धरदबोचा गया।
IGP Durg Range Jansampark Chhattisgarh DPR Chhattisgarh CMO Chhattisgarh