CG BREAKING: अतिक्रमण को लेकर दुर्ग निगन दिखा ऐक्शन मोड़ में, दुर्ग के सबसे व्यस्त इंदिरा मार्केट व तकिया पारा में निगम का अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन
दुर्ग। 12 अप्रैल।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग के सबसे व्यस्त बाजार इंदिरा मार्किट एवं तकिया पारा में दुकानदारों ने दुकान से सामान बाहर निकालकर रखने वालों पर आज आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अतिक्रम अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।साथ ही तकिया पारा स्कूल के करीब सहित क्षेत्र के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी किया गया।नगर पालिक निगम की टीम ने दुकानों के बाहर सजाए सामानों को उठवाया।इस दौरान अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व बाजार अधिकारी चंदन मनहरे द्वारा दुकानदारों को सख्त निर्देश और चेतावनी दी गई कि अगर फिर से सामान बाहर रखा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम की टीम ने चेताया कि दुकानदारों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा,कार्रवाही के दौरान अधिकारियो ने कहा सबसे अधिक व्यस्त स्थल होने के चलते इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि इंदिरा मार्केट में दुकानदारों की ओर से बाहर रखे सामान को हटाने की कार्रवाही के निर्देश दिए गए हैं,शुक्रवार को पहले उन्हें चेतावनी देकर सामान न सजाने के लिए समझा दिया गया है।दोबारा ऐसा किया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा।इस अवसर पर सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव सहित आदि मौजूद रहें।कार्रवाही के दौरान अधिकारी दुर्ग्गेश गुप्ता व प्रभारी चंदन मन्हारे ने कहा बाजार अधिकारी इंदिरा मार्केट व तकिया पारा में अव्यवस्थि दुकान लगाकर अव्यवस्था फैलाने वालों को समझाइश दी गई इंदिरा मार्केट में दुकानों के बाहर दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को व्यवस्था बनाने में सहयोग करने कहा गया है।पुनः व्यवस्था बिगाड़ने की स्थिति में दुकान आबंटन निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।