Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: दुर्ग में चोर ने तो हद पार कर दी, लिफ्ट लेने के बहाने गाड़ी में बैठा और कर ली चोरी

भिलाई।।। प्रार्थी अजय यादव निवासी मंगल बाजार छावनी का थाना हाजिर आकर बताये कि दिनांक 17.09.2024 को प्रार्थी अपने मोटर सायकल पैशन प्रो कमांक सीजी 07 एएफ कीमती 50,000 रूपये से अपने निजी काम से ट्रांसपोर्ट नगर मिलाई गया हुआ था अपना काम करके वापस घर आ रहा था कि साई धर्मकाटा के पास खुर्सीपार में दो अज्ञात लडके मिले जो प्रार्थी को बोलने लगे कि उसे आगे तक लिफ्ट दे दे तक प्रार्थी उन दोनो लडको को लिफ्ट दे दिया रात्रि करीबन 09.45 बजे श्रीराम चौक खुर्सीपार पहुंचा था

कि उसी समय प्रार्थी अपने मोटर सायकल जिसमे चाबी लगी हुई थी को रोककर दुकान से सामान लेने गया वापस आया तो देखा कि प्रार्थी का मोटर सायकल को दोनो अज्ञात लोगो के द्वारा चोरी कर ले गया कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महादेय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में चोरी की धाराओं में तत्काल अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व पर प्र० आर० जितेन्द्र शुक्ला हमराह स्टाप के आरोपी पता तलाश किया जा रहा था, कि छठ तालाब मंच के पास चेकिंग करने पर दो व्यक्ति पैशन प्रो मोटर सायकल जिसके सामने का वाईजर टुटा हुआ में बैठे मिले जिसे चोरी के संदेह होने पर उक्त दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना नाम राजा एवं राहुल बताये जिसे मोटर सायकल के कागजात पेश करने कहने पर गोलमोल जवाब देकर मोटर सायकल को किसी दोस्त से मांगकर लाना बोलने गला जिसे बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त उक्त मोटर सायकल को श्रीराम चौक खुर्सीपार से किसी से लिफ्ट लेने के बहाने चोरी कर भाग जाना कबुल किया आरोपियो से चोरी गये मोटर सायकल सीजी 07 एएफ कीमती 50.000 रूपये बरामद किया गया आरोपी 1. विपिन कुमार उर्फ राजा पिता पारसनाथ उम्र 23 वर्ष निवासी छावनी 2. राहुल विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास छावनी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि करन सोनकर आरक्षक हेमंत साहू, चंद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पंकज सिंह, तेज प्रकाश . हर्षकांत देवांगन की विशेष भूमिका रही।

अपराध क्रमांक
201/24 धारा
303(2), 112 बीएनएस
नाम आरोपी
विपिन कुमार उर्फ राजा पिता पारसनाथ उम्र 23 वर्ष निवासी छावनी ।

2. राहुल विश्वकर्मा पिता प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास छावनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *