Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG कोविड-19 BREAKING: दुर्ग जिले में अब तक 177 कोविड पॉजिटिव मरीज, 15 व्यक्ति होमआईसोलेशन

DURG: दुर्ग 07 मार्च 2024/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम के निर्देशन में जिला सर्वेलेंस अधिकारी, डॉ. सी.बी.एस. बंजारे द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व सतत निगरानी हेतु स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, एम.पी.डब्लू., ए.एन.एम. की टीम को कोविड संबंधित समस्त दिशा निर्देशों का पालन करने निर्देशित किया गया है। कोविड धनात्मक आये व्यक्तियों का शत प्रतिशत कान्टेक्ट ट्रेसिंग किया जावे। जिले में सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले इंफ्लुएंजा ;आईएलआईद्ध गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण ;एसएआरआईद्ध के प्रकरणों की सतत् निगरानी करते हुये दैनिक आधार पर नियमित रूप से रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। कोविड से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार (कोविड एप्रोपराईट बिहेवियर ) का पालन करना आवश्यक है, विशेषकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाऐं तथा बच्चों को बाहर जाने पर सावधानी और बचाव हेतु मास्क लगाना चाहिए तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए, बार-बार साबुन से हाथ धोना, व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे खांसने, छींकने पर अपने नाक व मुंह को टिशु पेपर या कपड़े से ढंके, साथ ही सुरक्षित दूरी बनाने तथा उचित आहार लेने पर भी जोर दिया है। समुदाय में कोविड-19 से बचाव के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
06 मार्च 2024 को दुर्ग जिले में कुल 74 (आरटीपीसीआर . 13 तथा आरएटी. 61 ) कोविड जॉंच किये गये जिसमें 01 व्यक्ति ( आरटीपीसीआर . 01 ) कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें से शहरी रिसाली से 01 (बीएसपी क्वाटर) मरीज मिले हैं। इस प्रकार से अब तक दुर्ग जिले में 177 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं, और 15 मरीज एक्टिव हैं, उनमें से सभी 15 व्यक्ति होमआईसोलेशन हैं, जिनका स्वास्थ्य सामान्य है। 06 मार्च को 05 मरीज रिकव्हर हुये हैं। सक्रिय कोविड संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्र के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी व शहरी कार्यक्रम प्रबंधक व कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को सभी पॉजिटिव मरीजों की तत्काल कान्टेक्ट ट्रेसिंग किये जाने एवं उनके सतत् निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है।
आम नागरिकों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाये रखें, मास्क का उपयोग करें, कोरोना से सतर्क रहे व जागरूक बनें, सर्दी, खांसी, बुखार या श्वसन संबंधी लक्षण से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें और अपने व परिवार का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *