Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: देश के विकास में व्यापारियों के योगदान की भाजपा ने की सराहना दुर्ग शहर व ग्रामीण विस के व्यापारी किए गए सम्मानित

 

दुर्ग। जिला भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ, व्यापारिक प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ व छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के संयुक्त बैनर तले रविवार को पुलगांव स्थित आनंद मंगलम् में आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह में दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी बड़ी संख्या में जुटे। समारोह में अतिथियों द्वारा व्यापारियों की देश की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में योगदान की सराहना की गई। तत्पश्चात व्यापारिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने वाले दुर्ग शहर व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के छोटे-बड़े करीब 60 व्यापारियों को अतिथियों ने सम्मान पत्र व शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। समारोह में दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग लोकसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के प्रतिनिधि संजय बघेल एवं अन्य नेताओं ने शामिल होकर व्यापारियों का हौसला बढ़ाया। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता केदार गुप्ता समारोह में मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए उन्होंने व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कांग्रेस के 50 वर्षों के शासन मे व्यापारियों की अनदेखी और मोदीजी के दस वर्षों के शासन मे व्यापारियों के भरपूर सम्मान व व्यापार मे तरक्की के नाये आयाम स्थापित होने का उल्लेख करते हुए केंद्र सरकार की अनेक उद्योग व व्यापार नीतियों को रोचक व जोशीले अंदाज़ से प्रस्तुत किया जिससे समस्त श्रोताओं मे जबरदस्त उत्साह का संचार देखने मिला, उनके उद्बोधन की व्यापारियों ने खुलकर प्रशंसा की! व्यापारियों से खचाखच भरे सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश के विकास में व्यापारियों का बड़ा योगदान है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमेशा व्यापारियों की कर्मठता की प्रशंसा की गई है। व्यापारियों के बिना किसी भी कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। वे राष्ट्र व समाज के अभिन्न अंग है।
दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने व्यापारियों को श्रेष्ठ की संज्ञा देते हुए कहा कि समाज के आर्थिक विकास में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारियों को सेठ कहा जाता है। ये सेठ नहीं देश का अर्थव्यवस्था बढ़ाने में श्रेष्ठ है। ऐसे श्रेष्ठ लोगों का सम्मान कर मैं अपने आपको गौरांवित महसूस कर रहा हूं। समारोह को दुर्ग लोकसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल, प्रतिनिधि संजय बघेल ने भी संबोधित कर देश व समाज के आर्थिक विकास में व्यापारियों के योगदान की सराहना की। समारोह का संचालन आयोजन समिति के दुर्ग लोकसभा सह प्रभारी संतोष सोनी व आभार प्रदर्शन दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी अनूप गटागट ने किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति के दुर्ग लोकसभा प्रभारी शिव चंद्राकर, दुर्ग शहर विधानसभा सह प्रभारी अशोक राठी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महासचिव अजय भसीन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विनायक नातू, चेम्बर चैयरमेन पवन बड़जात्या, राईस मिल संघ के कैलाश रूंगटा, भागवत सोनी, दिनेश मारोटी, जवाहर जैन, अजय दुग्गड़, आनंद अग्रवाल,सुरजीत सिंह सलूजा, चंचल सेठिया, महेन्दी भाई समनानी, बहादूर अली थरानी, मुकेश आड़तिया,सेलून व्यवसायी गोपाला सेन, फर्नीचर व्यवसायी सतीश टुटेजा, ट्रांसपोर्टर जसवंत सिंह, सराफा व्यवसायी मदन सोनी मेघराज सोनी, अशोक सोनी, गुलाब सोनी, फूड प्रोडक्ट निर्माता नरेश तेजवानी, सतीश पारख, सराफा व्यवसायी ताराचंद कांकरिया, कपड़ा व्यापारी पृथ्वीराज पारख व जेठमल जी दुग्गड़,राइस मिलर्स टोनी खंडेलवाल, दवा व्यासयी महेश पारख संदीप खंडेलवाल व गौतम जैन, महिला उद्यमी श्रीमती प्रियसी चौहान, किराना व्यवसायी मीसाराम चौधरी,कलर व पेंट व्यवसायी ब्रजेश पाण्डेय, मुरली सचदेव, प्रदीप जैन, हटरी मार्केट से मितेश पटेल व अनूप अग्रवाल, मनमोहन होटल के जितेन्द्र कश्यप, मुरलीधर राठी, मोची व्यवसायी दिनेश जाटव, सुमित ट्रेवल्स, होजियारी व्यवसाई लालचंद किंगरानी, चश्मा दुकान मूलचंद जिज्ञासी, फ़्रूट व्यवसायी कैलाश माखीजा, सब्जी व्यवसायी राम फूटान व बाबूलाल सैनिक, पेट्रोल पम्प व्यवसायी प्रिन्स कबरवाल, फ़र्टिलाइजर व्यवसायी रमेश परमार, जूस सेंटर के नल कुमार गुप्ता, फूल व्यवसायी टीकम पटेल, फेब्रिकेशन व्यवसायी विजय मनहरे, बर्तन व्यवसायी विजय कसेर, कुलदीप सिंह के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। महिला व्यापारियों ने भी समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *