CG BREAKING: बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी युवा कांग्रेस, पोस्टर का किया विमोचन,घर-घर पहुंचकर न्याय दो- रोजगार दो अभियान के तहत फॉर्म भरवायेगी
दुर्ग।। बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रव्यापी महाभियान चला रही है , जहां वे घर-घर पहुंचकर न्याय दो- रोजगार दो अभियान के तहत फॉर्म भरवायेगी । इसी के तहत दुर्ग शहर में भी रोजगार दो, न्याय दो पोस्टर का विमोचन किया। दुर्ग शहर जिला युवा कांग्रेस द्वारा इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
पोस्टर विमोचन के दौरान छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता ने न्याय दो, रोजगार दो अभियान शुरू किया है। इसके जरिए हम लोगों से संपर्क करेंगे और बेरोजगारी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाएंगे। घर-घर अभियान के दौरान प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा युवा कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर भी यह अभियान चलाएगी। इस पर दुर्ग युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा से युवाओं का मनोबल बढ़ा है, हम सब डटकर युवाओं के हितों की रक्षा करतें रहेंगे । इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान युकां प्रदेश प्रवक्ता रमीज रजा , युकां प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा , जिला उपाध्यक्ष रतनदीप कसार , जिला महासचिव मोहित वालदे , जिला महासचिव सतीश रजक , तनीश पाटनी, कृष्णा यादव , शाश्वत पांडे सहित युवा कांग्रेसी मौजूद थे ।