CG BREAKING: धान बेचते किसानों की समस्याएं देखने कांग्रेसी पहुंचे खोपली सोसायटी महंत, साहू एवं वोरा समेत निगरानी समिति का लगातार दूसरे दिन धावा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 14 नवंबर से 31 जनवरी तक प्रस्तावित धान खरीदी के दौरान शासन की कारगुजारियों से अन्नदाताओं को हो रही परेशानी को उजागर करने एवं किसानों की मदद के लिए कांग्रेस ने निगरानी समितियों का गठन किया है। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को कोलिहापुरी केंद्र में निरीक्षण करने एवं समस्याएं सुनने के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में निगरानी समिति में शामिल कांग्रेसियों ने उत्तई के खोपली सोसायटी में धावा बोला। जहां एक बार फिर बार दानों की कमी, तौल में गड़बड़ी एवं टोकन वितरण में अव्यवस्था की शिकायतों का अंबार मिला। नेता प्रतिपक्ष महंत एवं ताम्रध्वज साहू ने राज्य शासन की खरीद प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए एवं भाजपा सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार किए जाने की बात कही। वहीं वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने एक बार फिर शासन पर जानबूझ कर टारगेट से कम धान खरीदी करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 47 दिनों में 160 लाख मीट्रिक टन की धान खरीदी का लक्ष्य है किंतु सोसायटियों को जानबूझ कर प्रतिदिन कम खरीदी करने का दबाव बनाया गया है। 72 घंटे में भुगतान किसी को प्राप्त नहीं हो रहा है साथ ही उठाव नहीं होने से किसानों की मेहनत की फसल एवं जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा दोनों बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। शासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए खरीदी केंद्रों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे, वरिष्ठ कांग्रेसी व भिलाई नगर निगम एमआईसी सीजू एंथोनी, अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,अध्यक्ष जनपद पंचायत देवेंद्र देशमुख,ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर,अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रिवेंद्र यादव, जगदीश साहू,जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख,महेंद्र सिन्हा,ज्ञानेश्वर मिश्रा,मुकुंद पारकार,राकेश हिरवानी, चुनन्नी चंद्राकर,शिव नारायण दिल्लीवार,रुपेश देशमुख, सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख सहित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।