CG BREAKING: कांग्रेस नेता महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से 500 पेटी शराब जब्त……
दुर्ग। दुर्ग पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाटन विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस से 500 पेटी शराब जब्त की है। यह शराब नगरीय निकाय चुनाव में बांटने के लिए रखी गई थी।
सूत्रों के अनुसार, जानकारी मिली थी कि महेंद्र वर्मा के फार्म हाउस, जो ग्राम फुंडा में स्थित है, में बड़ी मात्रा में शराब रखी गई है। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रात के वक्त छामापार क्षेत्र में छापा मारा और शराब को जब्त किया। इस कार्रवाई में तीन थाना प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे। शराब की बड़ी खेप के जब्त होने से क्षेत्र में चुनाव में शराब बांटने की योजनाओं पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है।