CG BREAKING: छत्तीसगढ़ को भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना
छत्तीसगढ़ में आज और कल का मौसम: छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. आज राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रविवार को भी हीट वेव चलने की संभावना है. आगामी 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगी. लेकिन अगले 5 दिनों में बस्तर संभाग के जिलों के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ आकाशिय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है. उसके बाद अगले तीन दिनों में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
Realised average rainfall over Chhattisgarh Region in last 24hrs. on date 02.06.2024(TILL 0830 IST) पिछले २४ घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दर्ज़ की गई औसत वर्षा (दिनांक 02.06.2024 ,0830 IST तक) #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag pic.twitter.com/r9JXcurIfE
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) June 2, 2024