CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं जगदलपुर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद कवासी लखमा होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है, जिसमें कवासी लखमा वहां मौजूद लोगों को पैसे बांटते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले को बस्तर जिला प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन पर एफआईआर दर्ज की है।
इस बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि आचार संहिता के दौरान कवासी लखमा ने नोट बांटकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नोट बांटकर वोट खरीदने की साजिश कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले की केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत कर कवासी लखमा का नामांकन रद्द करने की मांग करेगी।