CG BREAKING: BJYM जिला दुर्ग की युवा चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली रितेश कुमार शर्मा को
दुर्ग जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव जी द्वारा जिले भर में युवा चौपाल यूथ कनेक्ट अभियान शुरू करने की जिम्मेदारी जिला के मंत्री रितेश कुमार शर्मा को यूथ चौपाल का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी प्रदान की श्री शर्मा ने बातचीत के दौरान जानकारी दी की युवा चौपाल अभियान की तैयारी को लेकर युवा मोर्चा की एक कार्यशाला की जानी है इस अभियान के जरिए युवा मोर्चा द्वारा जिले भर में लगभग चार लाख से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित की गई है लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा की नजर युवाओं पर है पहले नव मतदाता अभियान के जरिए और अब युवा चौपाल/ युद्ध कनेक्ट अभियान के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है इस अभियान के जरिए बूथ स्तर पर युवा चौपाल होगी जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर काम होगा इस अभियान के तहत दुर्ग जिला के सभी 13 मंडलों पर 10-10 युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं पर युवाओं से चर्चा कर मिशन 400+ सफल बनाने के लिए युवाओं के सुझाव लिए जाएंगे और नमो एप डाउनलोड कराया जाएगा इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा युवा चौपाल का आयोजन कर युवाओं से संवाद करेगा युवा चौपाल में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां से अवगत कराया जाएगा!