CG BREAKING: बस्तर में वोटिंग से पहले नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या
नारायणपुर-रायपुर, 17 अप्रैल। नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. इतना ही नहीं हत्या के बाद घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है।