CG BREAKING:जिले में चलेगा वॉल राइटिंग अभियान, एक बार फिर मोदी सरकार, राज्य सभा सांसद ने दिवार पर कमल का फूल उकेर कर जिले में अभियान का किया शुभारंभ …
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर वॉल राइटिंग अभियान फिर से एक बार मोदी सरकार का राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय हिस्सा बनी । उन्होंने दुर्ग के मालवीय नगर चौक के पास दीवाल पर कमल का फूल उकेर कर दुर्ग जिले में अभियान की शुरूआत किया है । भारत भर में एक बार फिर मोदी सरकार अभियान के लिए दिवाल लेखन का कार्य प्रारंभ किया गया है । विकास को आगे बढ़ाना है फिर मोदी सरकार को लाना है । राज्य सभा सांसद ने प्रदेश और जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं से विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तरह इस अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आग्रह किया। उन्होंने मालवीय नगर चौक में दीवार पर कमल का फूल बनाया और नीचे नारा लिखा “एक बार फिर मोदी सरकार, इस बार 400 पार” के संकल्प के लिए भाजपा के प्रचार प्रसार अभियान को दुर्ग जिले में शुरुआत किया गया ।