CG BREAKING: नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही। ▪️मध्यप्रदेश से लाई गई 10 चक्का ट्रक में भरी 200 पेटी अवैध शराब बरामद
शिवनाथ संवाद: जिला दुर्ग में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने एवं अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री राम गोपाल गर्ग (भापुसे) के द्वारा अवैध शराब की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे) एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री आशीष बंछोर (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी सूचना तंत्र भी लगाए गए थे। क्षेत्र के पूर्व के आदतन शराब के अवैध कारोबारियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि 10 चक्का ट्रक क्रमांक एम एच 40 सी एम 8512 में कुछ लोग मध्यप्रदेश की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर लाए हैं जिसे ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के एरिया में किसी बंद फैक्ट्री में ट्रक को छिपाकर रखे हैं कि सूचना पर टीम द्वारा इंजीनियरिंग पार्क क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अंततः इंजीनियरिंग पार्क स्थित जय पार्वती इंडस्ट्रीज के बगल में बंद पड़ी एक गोडाउन में उक्त ट्रक अंदर खड़ा दिखाई दिया। गेट में अंदर से ताला लगा हुआ था जिससे टीम द्वारा अंदर जाकर देखने पर ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम गणेश कुमार पिता देवीदास झुराड़े निवासी यवतमाल महाराष्ट्र व आसिफ सैयद निवासी नागपुर का होना बताए। जिनसे ट्रक में भरे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर राखड़ भरा होना जिसे उक्त गोडाउन में खाली करने आना बताए। उक्त व्यक्तियों से सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर व उक्त ट्रक की तलाशी करने पर ट्रक के डाला में मात्र 06 फीट के एरिये में राखड़ भरा होना और डाला के शेष एरिया में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई मिली। जिससे उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध मौके पर ही धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 200 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 50/50 पौवा प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब एवं घटना में प्रयुक्त 10 चक्का ट्रक क्रमांक एम एच 40 सी एम 8512 को जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई में की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र आर सत्येंद्र मढ़रिया, शगीर खान, आरक्षक अरविंद मिश्रा, अमित दुबे, राकेश चौधरी, डी. प्रकाश, रिंकु सोनी, भावेश पटेल, रमेश पाण्डेय, नितिन सिंह, राकेश अन्ना, विक्रांत यदु व थाना पुरानी भिलाई से प्र आर राकेश सिंह, आरक्षक संदीप सिंह, कृृृृृृृष्णा सिंह, हरिश राव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी –
01 गणेश कुमार पिता देवीदास झुराड़े उम्र 36 साल साकिन ग्राम वनी शास्त्री नगर यवतमाल महाराष्ट्र
02 आसिफ सैयद पिता मूर्तजा सैयद उम्र 44 साल साकिन ताजबाग दरगाह के पीछे शहंशाह चौक नागपुर