Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: विधायक देवेन्द्र यादव फिर 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर

रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट ने फिर से कोई राहत न देते हुए 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बता दें कि  रिमांड अवधि पूरी होने पर देवेंद्र यादव को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक देवेंद्र को फिर से 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र यादव ने संविधान और कानून पर भरोसा जताते हुए कहा कि कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा।
बता दें कि 15 और 16 मई की दरमियानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोडफ़ ोड़ की थी। जैतखाम में तोडफ़ ोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास एकत्र हुए और जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन हिंसक हो गया। जिसके बाद उपद्रवियों ने तांडव मचाते हुए कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में उन्हें 17 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया कर रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।  वहीं गिरफ्तारी के बाद से उनकी न्यायिक रिमांड लगातार बढ़ते ही जा रही है और उन्हें जमानत नही मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *