CG BREAKING: समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर श्री अतुल पर्वत हुए सम्मानित
शिवनाथ संवाद।। भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के फाउंडर श्री अतुल पर्वत जी को
News18 MPCG के बिज नेक्स्ट कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर
बेस्ट यूथ आइकॉन अवॉर्ड ऑफ़ छत्तीसगढ़ के सम्मान से सम्मानित किया गया।
लगातार भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के माध्यम से जरुरतमंदो की सेवा ,शहर के खिलाडियों को प्रोत्साहन ,स्व सहायता महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन की सहायता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सेवायें देते आ रहें हैं । जिसके फल स्वरूप देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल News18 MPCG ने उन्हें ये सम्मान दिया।