दुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: भारती विश्वविद्यालय द्वारा पिसेगांव में आयोजन

शिवनाथ संवाद; दुर्ग, दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्राम पीसेगांव में विविध आयोजन हुए सर्वप्रथम पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधि टिकेश्वरी ठाकुर के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत में चल रही विभिन्न ग्रामीण समुदाय हेतु कल्याणकारी योजना की जानकारी ली गई तथा उनके लाभान्वितों की स्थिति की समीक्षा बैठक में की गई। पंचायत द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचाने का भरसक प्रयास सरपंच श्रीमती गुलाब बांधे के मार्गदर्शन में लगातार किया जा रहा है। बैठक में भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की रूपरेखा के क्रियान्वयन को अंतिम रूप दिया गया। तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के शैक्षणिक प्रोत्साहन हेतु विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा के महत्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया उन्होनें शिक्षा से जीवन के विभिन्न पहलुओं के अंतःसंबंध को स्पष्ट किया गया तथा उनकी शैक्षणिक प्रगति में आ रही बाधाओं पर विचार मंथन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति गंभीरता एवं समर्पण के साथ प्रोत्साहित करना था, ताकि वे अपने जीवन में उच्च आदर्शों एवं लक्ष्यों को स्थापित कर सकें। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाचार्य श्री बी. एल. तिवारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। व्याख्यान से बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा डॉ. रोहित कुमार वर्मा के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *