CG BREAKING:भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोद ग्रामों में विविध आयोजन
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्राम कोनारी एवं पीसेगांव में विविध आयोजन किए गए। पंचायत भवन कोनारी में बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा उच्चतर माध्यमिक स्तर की ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में महिला शिक्षा निर्णायक भूमिका का निर्वहन कर सकती है।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास के विभिन्न मुद्दों पर पीसेगांव पंचायत सचिव रश्मि राजपूत के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। गोदग्राम कोनारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ टीकाकरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कोनारी में टीकाकरण की वस्तुस्थिति, बाधाओं तथा चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान सत्र 2023-2024 में 21 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया है, साथ ही 18 गर्भवती महिलाओं की सफलतापूर्वक प्रस्तुति कराई गई, इसके अतिरिक्त 20 शिशुओं और बच्चों को पेंटागन के, 22 को MR 1 के, तथा 5 साल का टीका 20 बच्चों को, 10 साल का टीका 9 बच्चों को तथा 16 वर्ष का टीका 7 किशोरों को इस सत्र में लगाए गए हैं। ग्रामीण समाज एवं गोदग्रामों के उत्थान हेतु भारती विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है तथा विगत 2 वर्षों से लगातार विभिन्न ग्रामीण उत्थान संबंधी आयोजन किए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन डॉ. रोहित कुमार वर्मा के विशेष सहयोग द्वारा किया गया।