CG BREAKING: भजन गायक गौरव बजाज द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र जी को समर्पित करते हुए सुंदर शब्दो मे पिरोया एक भजन
शिवनाथ संवाद, दुर्ग/जय श्री राम का नारा आज चारो ओर गूंज रहा है,22 जनवरी 2024 को भारत के इतिहास मे एक और कड़ी जुड़ने जा रही है एक ओर जहां अयोध्या मे भव्य श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा पर्व की शुरुवात हो चुकी है वही देश भी राममय हो गया है।
इसी कड़ी मे दुर्ग निवासी भजन गायक गौरव बजाज द्वारा भगवान श्री रामचन्द्र जी को समर्पित करते हुए सुंदर शब्दो मे पिरोया एक भजन दिनांक 15 जनवरी 2024 सोमवार को कैबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा यूट्यूब चैनल सिंगर गौरव बजाज पर रिलीज किया गया है।जिसके बड़े ही प्यारे बोल मेरे राम है वो मेरे राम है आज सभी को मन्त्रमुग्ध कर रहे है। सभी भजन का आनंद उनके चैनल पर ले सकते है।भजन रिलीज़ होने पर सु श्री पायल जैन अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स महिला विंग दुर्ग , पूर्व जज श्री सी बी वाजपेई बिलासपुर एवं के जी चांडक रायपुर , प्रवीण पींचा , राकेश धारीवाल , गौतम धारीवाल ,पंकज शर्मा , प्रशांत शर्मा , सुरेश राव , रूपल गुप्ता , पिंकी पुरोहित , रेखा रूपारेल एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां दी