CG BREAKING: बेरला बारूद फैक्ट्री विस्फोट मामले मे एफआईआर दर्ज
बेमेतरा । बेरला स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी में 25 मई को हुए भीषण विस्फोट के मामले में पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर सरकार की तरफ से कंडरका पुलिस चौकी के प्रभारी,उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने दर्ज कराया है। यह एफआईआर 29 मई की शाम दर्ज की गई है।
बता दें कि स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी कंडरका पुलिस चौकी से करीब 19 किलो मीटर दूर है। एफआईआर में कंपनी प्रबधन से जुड़े एक व्यक्ति अवधेश जैन को नामजद करते हुए अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि अवधेश जेैन एनआईटी, रायपुर से बीई (खनन) करने वाले जैन कंपनी के डायरेक्टर हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार घटना 25 मई सुबह करीब 7 बजे की है। घटना में घायल 7 लोगों केा ईलाज के लिए रायपुर भेजा गया था, जिसमें से एक व्यक्ति राम साहू (50) की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से 8 लोगों के गायब हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग और गुम इंसान पहले ही कायम कर लिया था। अब अवधेश जैन सहित अन्य के खिलाफ धारा 286, 337, 304 (ए) के साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 9बी और 9सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।