CG BREAKING: दुर्ग, बालोद सहित इन जिलों में घूम रहा बकरा चोर,बकरा चोरी कर भाग रहे तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा
राजनांदगांव, 12 जून जिले की चिखली चौकी पुलिस ने बिती रात एक घर से बकरा चोरी कर भाग रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से चोरी के तीन बकरे जब्त किया है। आरोपी राजनांदगांव जिला सहित दुर्ग, बालोद व बेमेतरा जिले में घूम-घूमकर बकरा चोरी करने का काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.06.2024 प्रार्थी चिखली चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में खाना खाकर सो रहे थे कि बकरे का चिल्लाने का आवाज सुनकर उठकर देखा तो मेरे टीन झोपड़ी का ताला तोड़कर झोपड़ी में रखे बकरा को तीन व्यक्ति आटो गाड़ी में भर रहे थे घबराकर मैं घर वालो को और आस पास वालों को आवाज दिया उसी दौरान तीनो व्यक्ति ऑटो क्रमांक सीजी 07 बीजी 1205 में बकरा को भर कर चोरी कर भाग रहे थे। जिसकी सूचना चिखली चौकी में दी गई। सूचना पर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले में तत्काल दुरभाष के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी स्टाफ मौके पर पहुंचकर आम जनता के सहयोग से बकरा चोरी करके भाग रहे तीनों व्यक्ति को ऑटो सहित पकड़ा गया। पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद सफी पिता मोहम्मद इशाक उम्र 49 साल, राकेश गोश्वामी पिता रमेश गोश्वामी उम्र 34 साल तथा बँकेटेश स्वामी पिता एम. मुन्नु स्वामी उम्र 49 साल तीनों निवासी वार्ड नं. 04 रूआंबांधा भिलाई सेक्टर 06 थाना कोतवाली जिला दुर्ग छग बताया। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ कर ऑटो वाहन से तीन नग बकरा, ताला तोड़ने में प्रयुक्त सब्बल व ऑटो को जप्त किया गया। पुछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे दुर्ग, बालोद, बेमेतरा व अन्य क्षेत्रो में रात और दिन में घूम-घूमकर बकरा चोरी करते है। जिसपर आरोपियो के विरूद्ध धारा 457,380,34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर से जेल भेजा गया।