CG BREAKING: एक बार फिर नक्सली हमला से धधक उठा छत्तीसगढ़: मुठभेड़ मे मारे गए 13 माओवादीयों शव, हथियार व बरामद सामान लाये गए बीजापुर
बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों मे 2 अप्रेल 2024 को हुए पुलिस माओवादी मुठभेड़ मे मारे गए माओवादीयों के शव, बरामद हथियार और सामान जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया। मारे गए माओवादीयों की शिनाख्त अभी नही हो पाई है।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया की बड़े माओवादीयों द्वारा मीटिंग लिए जाने की सुचना के बाद डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर बटालियन और बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी को माओवादी विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। तीन दिनों तक चले इस ऑपरेशन के वापसी के दौरान मंगलवार 2 अप्रेल को कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों मे पुलिस पार्टी की माओवादीयों से मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ सुबह 4.45 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चली।
इस मुठभेड़ मे जवानों ने 13 माओवादीयों को मार गिराने के साथ ही बड़े हथियार व भारी मात्रा मे विस्फोटक और सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर माओवादी प्लाटून 2, 11, 12 और 13 के बड़े लीडर और सदस्य उपस्थित रहे, साथ ही माओवादीयों के सचिव, एसजेडसी जैसे बड़े माओवादी लीडरों की उपस्थिति की जानकारी मिली है। मुठभेड़ मे मारे गए माओवादीयों की शिनाख्त की जा रही है जिसके बाद ही माओवादी केडरो के बारे मे बताया जा सकता है।