Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए निर्वाचन कार्यक्रमों की आज घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया है कि  निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अब सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटों में 6 लोकसभा सीट अनारक्षित है 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित है , एवं 1 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।राज्य में निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु 11 रिटर्निंग अधिकारी एवं 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित किये जा चुके हैं | उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा चुका है |

निर्वाचन कार्य

 (प्रथम चरण)

निर्धारित तिथि-अधिसूचना का प्रकाशन -20 मार्च 2024 (बुधवार)

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि-27 मार्च 2024 (बुधवार)

नामांकन पत्रों की संवीक्षा -28 मार्च 2024 (गुरुवार)

नामांकन पत्रों की संवीक्षा -28 मार्च 2024 (गुरुवार)

नाम वापसी की तिथि -30 मार्च 2024 (शनिवार)

मतदान की तिथि -19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)

(द्वितीय चरण)  

निर्धारित तिथि- अधिसूचना का प्रकाशन-28 मार्च 2024 (गुरुवार)

अधिसूचना का प्रकाशन- 28 मार्च 2024 (गुरुवार)

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि –4 अप्रैल 2024 (गुरुवार)

नामांकन पत्रों की संवीक्षा -5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)

नाम वापसी की तिथि – 8 अप्रैल 2024 (सोमवार)

मतदान की तिथि -26 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)

(तृतीय चरण)

निर्धारित तिथि

अधिसूचना का प्रकाशन –12 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार)

नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 20 अप्रैल 2024 (शनिवार)

नाम वापसी की तिथि-22 अप्रैल 2024 (सोमवार)

मतदान की तिथि -7 मई 2024 (मंगलवार)

मतगणना की तिथि

4 जून 2024 (मंगलवार)

तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा

6 जून 2024 (गुरुवार)

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन तीन चरणों में निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे:-

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 1 लोकसभा क्षेत्र (लो.स.क्षेत्र क्रमांक10-बस्तर) के 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा |

द्वितीय चरण में कुल 3 लोकसभा क्षेत्रों (लो.स.क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद, एवं 11- कांकेर) के 6,567 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा|

तृतीय चरण में कुल 7 लोकसभा क्षेत्रों (लो.स.क्षेत्र क्रमांक 1-सरगुजा, 2-रायगढ़, 3-जांजगीर-चाम्पा, 4-कोरबा, 5-बिलासपुर, 7-दुर्ग एवं 8-रायपुर) के 15,701 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा |

आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में मतदाता को मतदान हेतु एपिक कार्ड अथवा निम्न में से कोई एक Identity Card (पहचान पत्र) प्रस्तुत किया जा सकता है :

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोग्राफ युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया (RGI) द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट,फोटोग्राफ युक्त पेंशन दस्तावेज,केंद्र/राज्य सरकार/PSUs/पब्लिक लिमिटेड कंपनी के Employees को जारी किया गया फोटोग्राफ युक्त Service Identity Card, MPs/MLAs/MLCs को जारी किया गया Official Identity Card एवं  सामाजिक न्य्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी Unique Disability ID (UDID) Card.  

 उन्होंने बताया कि दिनांक 08.02.2024 को निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 2 सौ बावन है जिनमें से 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 4 सौ पांच पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 1 सौ पंद्रह महिला मतदाता पंजीकृत  हैं । 

प्रदेश में सेवा मतदाताओं की संख्या 19 हजार 905 है |

राज्य का Elector-Population Ratio- 66.70 प्रतिशत एवं Gender Ratio- 1015  है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *