CG BREAKING: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई का छापा
Raipur/ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घरों में बुधवार सुबह सीबीआई की टीमें जांच करने पहुंची। रायपुर और भिलाई के घर पर सीबीआई की टीम जांच कर रही है। घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
सीबीआई के टीम छत्तीगसढ़ के कुछ आईपीएस अफसरों के घर भी पहुंचकर जांच कर रही है। इनमें सीनियर अफसर आनंद छाबड़ा, पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव, भिलाई-दुर्ग के पूर्व एएसपी संजय ध्रुव भी शामिल हैं। इसके साथ ही भूपेश बघेल के करीबी विनोद वर्मा के घर भी सीबीआई की टीम के पहुंचने की सूचना है। माना जा रहा है कि महादेव सट्टा एप को लेकर भी इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।