Budget 2023-24: गरीबों के लिए सोने पर सुहागा इस साल का बजट, बजट में रखा गया हर क्षेत्र का खयाल: राजेश ताम्रकार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा
शिवनाथ संवाद।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने जो बजट प्रस्तुत किया है। वह अत्यंत प्रशंसनीय है भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश ताम्रकार ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा बजट पेश किया। अमृतकाल के पहले केंद्रीय बजट की लगभग सभी ने तारीफ की है। यही कारण है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के समापन पर सदन में सभी ने जमकर मेजें थपथपाई।
बजट में रखा गया हर क्षेत्र का खयाल
दरअसल, केंद्र सरकार ने इस बार बजट में हर क्षेत्र का खयाल रखते हुए आवंटन किया है। खासतौर से गरीबों और वंचित वर्ग पर फोकस रखा गया है और इन्हें लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। ऐसे में जिस किसी को भी ये आशंका थी कि देश अन्य बड़े देशों की तरह मंदी के दौर में प्रवेश कर रहा है और सरकार भी आर्थिक दुष्चक्र में फंस रही है, उन्हें घोर निराशा हाथ लगी है और जिनको यह भरोसा था कि वैश्विक स्तर पर भारत अकेला देश होने वाला है, जो न सिर्फ कोविड और युद्ध के प्रभाव से खुद को निकाल लेगा, बल्कि एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा हो जाएगा, उनके लिए यह बजट सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। इनमें देश के गरीबों, वंचितों, पिछड़े वर्ग के लोगों के समेत उद्योग जगत भी शामिल है। उद्योग जगत तो इतना गदगद है कि वह इस बजट को 10 में से 20 नंबर देने के लिए तैयार नजर आ रहा है।
बजटीय प्रावधानों से उद्योग जगत भी खुश
यही कारण है कि बजटीय प्रावधानों का शेयर बाजार में स्वागत किया जा रहा है। इससे सेंसेक्स 1,185 अंक तक उछला है। शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होने के साथ ही बाजार में तेजी का रुख बनने लगा। बजट भाषण शुरू होने के तुरंत बाद ही सेंसेक्स 606.01 अंक की तेजी के साथ 60,155.91 अंक के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। वहीं निफ्टी भी 144.30 अंक की उछाल के साथ 17,806.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बजटीय प्रावधानों से खुश शेयर बाजार दोपहर एक तक शानदार तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था। इस समय तक सेंसेक्स में 1100 अंक से अधिक की और निफ्टी में 300 अंक से अधिक की तेजी नजर आ रही थी।
मजबूत अर्थव्यवस्था के बजट की मिली गारंटी
10 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय का बजट, 22 लाख करोड़ रुपए का कृषि लोन, 7,900 करोड़ रुपया की आवास योजना, दो लाख 40 हजार करोड़ रुपए रेलवे के लिए और हजारों करोड़ रुपए की सामाजिक क्षेत्र की योजनाएं एक मजबूत अर्थव्यवस्था के बजट की गारंटी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के भविष्य को संवारने वाले कई प्रयोजनों की घोषणा की है, जिससे आने वाले वक्त में भारत की तस्वीर बदल सकती है।
बीते 8 साल में बदली भारत की तस्वीर
वाकयी बीते 8 साल में भारत की तस्वीर काफी बदल गई है। जब से पीएम मोदी की सरकार सत्ता में आई है, भारत में प्रति व्यक्ति की आय बढ़कर दोगुनी हो गई है। वित्तमंत्री ने बजट भाषण में यह बताया कि इस समय भारत में प्रति व्यक्ति आय एक लाख 97 हजार रुपए है जो कि अब तक का सबसे अधिक है। आज भारत में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता। सरकार ने मुफ्त खाद्यान्न योजना कोविड के दौरान प्रारंभ की थी। इसे सरकार द्वारा आगे एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है और उसके लिए बजट में दो लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
केंद्र सरकार के प्रयास आम गरीब का जीवन सरल और सुविधायुक्त रहे
आम गरीब का जीवन सरल और सुविधायुक्त रहे, इसका प्रयास केंद्र सरकार बीते 8 साल से करती आ रही है। केवल इतना ही नहीं इन्हीं प्रयासों का परिणाम आज हमारे सामने है। सरकार ने इस अवधि में देश में 11 करोड़ 70 लाख घरों में शौचालय का निर्माण किया है, नौ करोड़ घरों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया है, वैक्सीन की 220 करोड़ डोज मुफ्त उपलब्ध कराई है। पीएम जनधन स्कीम के तहत 47 करोड़ 80 लाख लोगों के खाते खुलवाए हैं और दो लाख 20 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान निधि योजना के तहत देश के किसानों को सीधे लाभ पहुंचाया है।