Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं ने दिखाया उत्साह,महापौर धीरज बाकलीवाल ने बढ़ाया हौसला

दुर्ग। 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और रक्तदाताओं का सम्मान कर उनका हौसला भी बढ़ाया गया।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के लिए रक्तदाता बड़ी संख्या में जुटे। उन्होने बारी-बारी से रक्तदान कर महादान का संदेश दिया और सभी से रक्तदान करने की अपील की।इस दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, रत्ना नारमदेव, जिला अस्पताल जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर,सदस्य प्रशांत डोनगावकर, दुष्यंत देवांगन,विकास यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचे और उन्होने रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की।रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल के अलावा अन्य स्टॉफ ने सेवाएं दी।मालूम हो कि विश्व रक्तदाता दिवस पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपनी स्वेच्छा अनुरूप रक्तदान करने की अपील की गई थी, ताकि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होने कहा था कि भारत में सालाना 01 करोड़ युनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन उसकी उपलब्धता 75 लाख युनिट है। 25 लाख युनिट ब्लड की कमी से हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। ब्लड डोनेट करके न सिर्फ आप दूसरों की जान बचा सकते है, बल्कि अपने स्वास्थ्य को सुधार भी कर सकते है। आपके 01 युनिट रक्तदान से जरूरतमंद किसी एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *