Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

BJYM के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता द्वारा डीपीएस रिसाली के मैनेजमेंट को Get Well Soon का कार्ड और गुलाब का फूल दिया

दुर्ग: डीपीएस की बाउंड्री सड़क पर बनाने और यातायात व्यवस्था ठीक न होने से हर दिन एक से दो बजे के बीच भयंकर जाम लग जाता है। भिलाई टाउनशिप, रिसाली शहर के दोनों प्रमुख भाग को जोड़ने वाली सड़क पर आवाजाही में परेशानी होती है और हादसे का डर बना रहता है।
भिलाई नगर निगम (Bhilai Municipal Corporation ) और रिसाली नगर निगम (Risali Municipal Corporation ) पहुंचने के लिए यही मेन रोड है। क्षेत्रवासियों ने फिलहाल सांकेतिक प्रदर्शन किए है। कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन स्वरूप गुलाब का फूल भेंट किया है। स्कूल प्रबंधन को 10 दिन की मोहलत दी गई है कि व्यवस्था सुधार लें। अन्यथा 10 दिन बार उग्र आंदोलन किया जाएगा।
क्षेत्रवासी लगातार मुद्दा उठा रहे है। इससे पहले तीन बार और प्रदर्शन कर चुके है। एक से दो बजे के बीच न तो एंबुलेंस गुजर पाती है और न ही फायर ब्रिगेड।

प्रदर्शन करने वालों की मांग है कि स्कूल में सामने और पीछे साइड गेट है। बच्चों की छुट्टी के टाइम सिर्फ एक गेट को खोलने से जाम लगता है । इसलिए सारे गेट्स को खोला जाए।
निर्धारित समय अधि में यहां पैरेंट्स मीटिंग होती रहती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा पैरेंट्स की गाड़ियों को स्कूल में पार्क करवाने के बजाए मेन गेट से बाहर, रोड में ही पार्किंग करवा दी जाती है। बड़ा समूह है। कई बड़े घर के बच्चें पढ़ते है। इसलिए अधिकांश पैरेंट्स कारों में आते है। पैरेंट्स मीटिंग वाले दिन तो रिसाली वासी टाउनशिप, दुर्ग या भिलाई के पटरी पार जाने से बचते है, कारण भयंकर जाम में हलाकान हो जाते है।
मैनेजमेंट के पास बड़ा कैंपस है। समूह के पास हमारे शहर की जमीन है। फिर उसका पूरा इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता? भिलाई को इससे सुविधाएं मिलने के बजाए ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थाएं, एक्सीडेंट जैसी मुसीबतों से रोज दो-चार होना पड़ रहा है।
आज मुख्य रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शिंदे, विक्की सोनी, हर्ष, रवि, प्रथम, पृथ्वी, वरदान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *