Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: दूधिया रोशनी से जगमगाया बीजेपी कार्यालय 6 अप्रेल भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं के घर फहराएंगे कमल ध्वज,पखवाड़े भर होंगे विभिन्न आयोजन

 

 

भाजपा की 46 वें स्थापना दिवस पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा देशभर में एक पखवाड़े तक विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए है जिसके तहत दुर्ग में भी जिला भाजपा द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है और 6अप्रेल स्थापना दिवस के 2 दिन पूर्व ही भाजपा कार्यालय को रंग बिरंगी विद्युत झालर से सजा दिया गया है जिसके चलते समूचे कार्यालय परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा रही है जो रात्रि में देखते ही बन रही है वही स्थापना दिवस से लेकर 14अप्रेल आंबेडकर जयंती तक चरणबद्ध ढंग से होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक द्वारा जिला से लेकर मंडल स्तर पर समितियो का गठन किया है जिसके तहत पखवाड़े भर के आयोजन के लिए कार्यक्रम के जिला संयोजक भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन को बनाया गया है जबकि सह संयोजक में मनोज सोनी गायत्री वर्मा और रितेश शर्मा को बनाया गया है इसी प्रकार जिले की सभी मंडलों में भी संयोजक व सह संयोजक बनाए गए हैं इसकी व्यापक तैयारी की लेकर आज से दो दिनों तक सभी मंडलों में बैठके आयोजित की जा रही है।

भाजपा की स्थापना दिवस इस बार खास है कारण की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा देखे गए सपने अनुरूप आज ज्यादातर जनप्रतिनिधि जिसमे पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक अर्थात पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा का ही निर्वाचित प्रतिनिधि है और यह छत्तीसगढ़ में साकार हुआ है जिसमें सभी जगह बीजेपी के विचारधारा की जनप्रतिनिधि काबिज हुए हैं इसलिए स्थापना दिवस में प्रत्येक कार्यकर्ता हर्ष उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रही है इसके लिए प्रत्येक बूथों में आयोजन होंगे और इस पूरे आयोजन में आकर्षण का केंद्र जिला भाजपा कार्यालय भी है स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत विभिन्न आयोजन होंगे कमल ध्वजारोहण के अलावा 8 व 9अप्रेल को मंडल स्तर पर सक्रिय सदस्यता सम्मेलन,जनप्रतिनिधि सम्मेलन,गांव व बस्ती संपर्क अभियान,मंदिर अस्पताल,व स्कूल स्वच्छता अभियान,आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र या अन्य सशकीय संस्थान का दौरा,जल निकायों की सफाई,चौपाल,कार सेवकों का सम्मान,विशिष्ठ लोगो से भेंट,व 14 अप्रेल बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर आयोजन जैसे कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए है ।

भाजपा के स्थापना दिवस व अन्य सभी होने वाले आयोजन की सफलता को लेकर आज से जिले के सभी 17मंडलों में क्रमवार बैठक शुरू हो गई है जिसके तहत शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मध्य मंडल भाजपा की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक दुर्ग ग्रामीण विधायक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर जिला मंत्री मंडल प्रभारी मनोज मिश्रा,जिला कार्यक्रम संयोजक दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान,पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन वड़ाई,,दिनेश मिश्र,उमेश गोस्वामी,महिला मोर्चा अध्यक्ष रोशनी साहू, गोलू सोनी,नीतू श्रीवास्तव के अलावा बैठक में पार्षद देवनारायण तांडी जी खलीक रिज़वी जी मनोज सोनी जी आशीष चंद्राकर जी छाया पार्षद कुणाल मेश्राम श्री मति जय श्री देशमुख श्रीमती श्रद्धा सोनी श्री बली राम यादव जी श्री चंद्रभान मघनानी जी व विनोद मुन विजय जलकारे महेश यादव वसीम कुरैशी संदीप सिंह भाटिया वीरेन्द्र तन्ना उमेश गिरी गोस्वामी गणेश राम यादव सनी कहार हरीश साहू परमिंदर सिंह निरंजन दुबे राजेश शुक्ला रेखा चंद्राकर गूंजा पींचा शालिनी दिल्लीवार रमणीक मघनानी चंद्रशेखर साहू चंदू संजय केसरवानी श्रद्धा चौरे ज्योति चौहान निशा तिवारी पूनम कसार शोभा साहू श्वेता सिंह अनिल कुमार जैन उमेश कोटवानी रोशन सिंह सनी यादव शिव वैष्णव शंकर यादव गिरीश यादव रेशम सिंग छम्पा कमल सोनी देवेंद्र सिंह राजपूत पंकज कुमार सिंह लक्ष्मण यादव सुधा दामले व मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *