Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:भाजपा के विभिन्न प्रबंधन समिति प्रमुखों की हुई कार्यशाला वरिष्ठ नेताओं ने दिया लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र,महतारी योजना का राशि देने पर पीएम मोदी व सीएम साय का किया आभार….

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने व केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने प्रमुख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रिचार्ज करने आज केंद्रीय चुनाव कार्यालय गंजपारा में चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाई गई 37 प्रबंधन समितियों में 13 प्रमुख प्रबंधन समिति की प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया जिसमे बूथ मैनेजमेंट, लाभार्थी संपर्क, मीडिया,सोशल मीडिया,आई टी सेल, हाई टेक अभियान ,कॉल सेंटर प्रमुखों,वाहन व्यवस्था,प्रचार सामग्री,प्रचार अभियान,विडियो वैन कार्य प्रमुखों को मार्गदर्शन दिया गया जिसमे समूचे लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा स्तरीय प्रबंधन प्रमुख मैजूद रहे इस दौरान मोदी जी गारंटी के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार द्वारा महिलाओ से किए 1हजार की राशि उनके खाते में अंतरित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया कार्यशाला में मार्गदर्शन देने प्रमुख रूप से लोकसभा सह संयोजक राजीव अग्रवाल सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा ओम प्रकाश जोशी,प्रदेश आई टी सेल संयोजक सुनील पिल्ले,संदीप उपारकर,वरिष्ठ नेता नरसिंग भूतड़ा,देवेंद्र चंदेल,लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव,दिनेश देवांगन जिला उपाध्यक्ष अल्का बाघमार जिला प्रचार मंत्री राजा महोबिया,राकेश दुग्गड,राकेश साहू,जितेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा पूरी तरह गंभीर है केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए के 4 सौ पार के आंकड़ा प्राप्त करने प्रदेश के सभी 11सीटो पर भाजपा के जितने के लक्ष्य के तहत प्रत्येक बूथों में वोट प्रतिशत बढ़ाने आज 13 से अधिक प्रबंधन प्रमुखों को जीत की टारगेट पूरा करने का मंत्र दिया इस अवसर पर जिला भाजपा संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूरा देश मोदी जी की गारंटी पर भरोसा करता है और महिलाओ की आज एक बड़ा वादा पूरा हुआ है उन माताओं बहनों से मिलकर बधाई दे और यह भाजपा के लिए बेहतर अवसर है की प्रदेश के 11 लोकसभा सहित यहां की लोकसभा सीट रिकार्ड मतों से जीते इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ताओ की है इसके लिए प्रबंध समिति के प्रमुखों को संगठन के पदाधिकारियों व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाना है वाल राइटिंग से लेकर प्रचार प्रसार तक सभी कार्य तय सीमा में पूरा करना है ताकि बूथ स्तर तक तैयारी पूरी हो सके।कार्यशाला को लोकसभा सह संयोजक प्रीतपाल बेकचंदन,भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा आई टी सेल संयोजक सुनील पिल्ले वरिष्ठ नेता देवेंद्र चंदेल ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से भिलाई जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू बिजेंद्र सिंह दुर्ग जिलामंत्री आशीष निमजे,नीलेश अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अनूप सोनी,संतोष सोनी,आशीष खंडेलवाल,पोषण साहू,गौतम वैद्य निरंकारी,गोल्डी सोनी,निखलेश शुक्ला,रंजित सिंह,मनोज साहू,मनीष यादव,अभिषेक श्रीवास्तव,पूनमचंद सपहा,हिमांशु चंद्राकर,विनय महोबिया,अजय भट्ट,कुंदन साहू,संस्कृति वर्मा,रीना नैयर,श्वेता यादव,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *