CG BREAKING: अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर: 300 नक्सलियों को 4000 जवानों ने घेरा, 48 घंटे से हो रही फायरिंग
Chhattisgarh News: देश में नक्सलवाद के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में चल रहा है, जहां छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर करीब 1,000 से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह संयुक्त ऑपरेशन बीते कुछ दिनों से जारी है और अब तक की कार्रवाई में कम से कम पांच नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अभियान का नेतृत्व राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम कर रही है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया है और इलाके की सघन तलाशी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था, जिसमें नक्सलियों के एक बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने रणनीतिक तरीके से इलाके को चारों ओर से घेर लिया।