BIG BREAKING: उबर ऐप से बाइक बुक कारना पड़ा भारी, 62 रुपये के बिल की जगह थमाया 7.66 करोड़ का बिल, VIDEO
नोएडा में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाले एक ऐप के माध्यम से सफर करने पर 62 रुपये की यात्रा का बिल सात करोड़ 66 लाख रुपये का बिल थमा दिया
ऐप ने अपने इस बिल को लकर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है.
नोएडा पुलिस का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी.
आशीष मिश्रा नाम के युवक ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो क्लिप शेयर की। यह घटना आशीष के दोस्त दीपक के साथ हुई है। वीडियो में दोनों को दीपक को मिले भारी बिल के बारे में चर्चा करते हुए सुना जा सकता है। क्लिप में दीपक उबर बिल में दिखाई दे रही करोड़ों की राशि दिखा रहे हैं। जब आशीष ने उनसे पूछा, “आपका बिल कितना है, दिखाओ”, दीपक ने कहा, “7,66,83,762 रुपये।”
सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्ज़दार. pic.twitter.com/UgbHVcg60t
— Ashish Mishra (@ktakshish) March 29, 2024