Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: सुकमा में 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल, 10 AK-47, इंसास रायफल और SLR समेत ये हथियार मिले

सुकमा में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों मे अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इनकी संख्या बढ़ सकती है। मुठभेड़ में मारे गया नक्सलियों की पहचान की जा रही है।*

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है । DRG सुकमा/CRPF के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे। मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है। सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों

और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है । मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 16 नक्सलियों के शव बरामद मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना । आस-पास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिग अभियान जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *