Trending NewsUncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: स्मृति ईरानी को अमेठी से करारी हार, राहुल की रायबरेली से जीत

Amethi Lok Sabha Chunav Results 2024 Live Updates: अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले गए. इस सीट से बीजेपी की स्‍मृति ईरानी पर पार्टी ने काफी भरोसा जताया था. हालांकि, स्मृति को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के किशोरीलाल ने उन्हें 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया. कांग्रेस अपना गढ़ वापस लेने में कामयाब रही.

इससे पहले साल 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Seat)से बीजेपी की स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) और कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आमने-सामने थे. तब यहां से स्‍मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले थे, जबकि राहुल गांधी को 4,13,394 मिले थे. इससे पहले 2014 के चुनाव स्‍मृति ईरानी को हार मिली थी. अमेठी लोकसभा सीट साल 1967 में अस्तित्व में आई थी. साल 1967-77 तक यह सीट कांग्रेस के हाथ में रही थी. इसके बाद साल 1977-80 तक यहां जनता पार्टी जीती थी. साल 1998 में BJP ने पहली बार इस सीट पर खाता खोला था, लेकिन इसके बाद 1999 से ही यहां फिर कांग्रेस का प्रभुत्व कायम रहा, जिसे 2019 में बीजेपी ने तोड़ा था. यही कारण है कि इस बार बीजेपी को इस सीट से काफी उम्मीदें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *