BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल जारी
चुनाव आयोग की ओर से राज्यसभा की 56 सीटों के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। 15 राज्यों की 56 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव होना है। इनमें हिमाचल की एक सीट भी शामिल है। इस सीट पर 2 अप्रैल 2024 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है।
चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा 56 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 8 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 20 फरवरी तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। 27 फरवरी को सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 27 फरवरी को शाम 5:00 बजे होगी। 29 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार आंध्र प्रदेश की तीन राज्यसभा, बिहार छह, छत्तीसगढ़ एक, गुजरात चार, हरियाणा एक, हिमाचल प्रदेश में एक, कर्नाटक चार, मध्य प्रदेश पांच, महाराष्ट्र छह, तेलंगाना तीन, उत्तर प्रदेश 10 , उत्तराखंड एक, पश्चिम बंगाल पांच, ओडिशा तीन और राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होने हैं।