BIG BREAKING: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक, मनु भास्कर ने जीता
28 /07/2024 पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल शूटिंग में आया। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत की मनु भाकर ने फाइनल में तीसरे स्थान रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये मनु का पहला ओलंपिक मेडल है। वो भारत की तरफ से शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज हैं। उनसे पहले शुमा शिरुर जो पेरिस ओलंपिक में मनु की कोच हैं, उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक में वुमेंस शूटिंग इवेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। शुमा के उपलब्धि के 20 साल बाद कोई भारतीय महिला निशानेबाज किसी शूटिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचा और पदक जीतकर इतिहास रच दिया।