Uncategorizedराजनीति हलचललेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: झारखंड में मुख्यमंत्री का बहुमत परीक्षण कल, पूर्व मुख्यमंत्री भी करेंगे वोटिंग

4 February 2024/

झारखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के लिए सोमवार का दिन बहुत अहम है। वह सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत साबित करेंगे। हैदराबाद में रुके महागठबंधन के विधायक वापस रांची लौट चुके हैं। सभी विधायक रांची के सर्किट हाउस में रुके हैं। दरअसल, चंपई सोरेन को विधायकों की टूट का डर था, इसलिए उन्हें हैदराबाद भेज दिया गया।

सीएम चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कांग्रेस व अन्य दलों के 43 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा था। राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का वक्त दिया था। इसी बीच, जोड़तोड़ से बचने के लिए JMM-कांग्रेस के 37 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया। ये विधायक आज शाम को रांची पहुंच गए। बता दें कि 81 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है। फ्लोर टेस्ट को लेकर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन सरकार के पास 43 विधायकों का लिखित समर्थन है। बहुमत साबित करने के बाद 7 फरवरी को मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

तेलंगाना के कांग्रेस नेता प्रणव झा ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वोटिंग करेंगे। हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या है। हमारे विधायक यहां आकर ठहरे क्योंकि बीजेपी लगातार उन्हें तोड़ने की कोशिश में लगी थी। वहां ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का खतरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *