BIG BREAKING: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 4 दिन बढ़ाई ED रिमांड
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ED की हिरासत एक बार फिर बढ़ गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर केजरीवाल की ED रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है. मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी. मालूम हो कि 6 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ED ने केजीरवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था.
ED ने मांगी थी 7 दिन की रिमांड
सुनवाई के दौरान ED ने केजीरवाल की 7 दिन की रिमांड मांगी. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में दलील दी की केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. वह सवालों का गोल मटोल जवाब दे रहे हैं. ED के वकील ने कहा कि केजरीवाल ने अभी तक मोबाइल काव पासवर्ड नहीं दिया है. उनका कहना है कि वकीलों से मशविरा कर ये तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं. अगर केजरीवाल पासवर्ड नहीं देते है तो ऐसी सूरत में पासवर्ड ब्रेक कर मोबाइल ओपन करना होगा.