BIG BREAKING: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत…..
बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत के निर्देश जारी किए है। बता दें कि देवेंद्र यादव रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं अब जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आएंगे। संभवत: प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल तक यानी शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिए जाएंगे।
17 अगस्त से जेल में गुजर रही थी रातें
बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए विधायक देवेन्द्र यादव पिछले 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। जानकारी के अनुसार हिंसा मामले में कुल 187 लोग जेल में बंद थे। जिसमें से 28 लोगों को जमानत मिल चुकी है। वहीं बार बार विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज हो रही थी। जिसके बाद विधायक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं आज कोर्ट से राहत मिल गई।