Uncategorizedराजनीति हलचललेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKAGE: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा पहुंचीं सोनिया गांधी

Rajya Sabha elections: सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा पहुंच गई हैं. इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ को भी राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित किया गया है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi News) ने हाल ही में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी के कई नेताओं के साथ जयपुर में नॉमिनेशन फाइल किया था. यह पहला मौका है जब रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी संसद के उच्च सदन में जा रही हैं. इसके साथ ही वह राज्यसभा जाने वालीं गांधी परिवार (Gandhi Family) की दूसरी सदस्य हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) राज्यसभा जा चुकी हैं.

गुजरात: जेपी नड्डा को भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया
वहीं, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी के तीन अन्य उम्मीदवारों को गुजरात से राज्यसभा के निर्विरोध चुना गया है। राज्यसभा की चार सीटें खाली थीं। सत्तारूढ़ भाजपा के सभी सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *