भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग और भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया -योग अभ्यास सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग और भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे से दो सत्रों में योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इसके उपरांत वीडियो मेकिंग, पोस्टर और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में योगा प्रोटोकॉल के अन्तर्गत ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, उष्ट्रासन, वक्रासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, नाडीशोधन, भ्रामरी प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. बी एन तिवारी ने कहा कि योग का अर्थ है कि हम एक दूसरे से जुड़ें, योग मन, चित्त व आत्मा को एक करता है। योग के माध्यम से विभिन्न बीमारियों का इलाज संभव है। भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मानस रंजन होता ने कहा कि योग के माध्यम से महिला सशक्तीकरण किया जा सकता है। यह योगाभ्यास मुख्य प्रशिक्षक डॉ. रामेश्वर थवाइत एवं डॉ. महिमा श्रीवास्तव द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर डॉ. अमीय भोसले, डॉ. अंचल चंद्राकर, डॉ. अनिल पटेल, डॉ. निहारिका शर्मा, डॉ. रश्मि, डॉ. अंकुर, डॉ. रामनारायण, डॉ. दीप्ति, डॉ. श्रीकांत, डॉ. आशीष, डॉ. अभिषेक, प्रो. स्वाती पांडेय, डाॅ. निधि वर्मा, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. के.डी. त्रिपाठी, डाॅ. गुरु सरन लाल, डाॅ. समन सिद्धिकी, डाॅ. निमिषा मिश्रा, डाॅ. चांदनी अफसाना, श्री जयंत बारिक, निशा पटेल, सपना पाण्डेय, विभा चन्द्राकर, आस्था चतुर्वेदी सहित लगभग 400 लोगों ने योगाभ्यास किया।